Raipur South by-election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने शानदार जीत दर्ज की है। इस बार करीब 50% मतदान हुआ था, और भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराते हुए एक और बड़ी जीत हासिल की।
मतगणना के आंकड़े:
कुल बढ़त: सुनील सोनी ने 38,777 वोटों से बढ़त बनाई।
भाजपा के वोट: 74,782
कांग्रेस के वोट: 36,005
भाजपा कार्यालय में ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया जा रहा है। कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर मौजूद हैं और जीत की खुशी में शामिल हो रहे हैं।मतगणना के दौरान यह बात सामने आई कि कांग्रेस जिन क्षेत्रों से बढ़त की उम्मीद कर रही थी, वहां भी उसे हार का सामना करना पड़ा।
महापौर एजाज ढेबर के वार्ड में भाजपा ने बढ़त बनाई। नगर सभापति प्रमोद दुबे के वार्ड में भी भाजपा आगे रही। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में सुनील सोनी की इस बड़ी जीत ने भाजपा की ताकत को और मजबूत किया है।
दक्षिण विधानसभा राउंड वार अपडेट
पहला राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट मिले.
दूसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट मिले.
तीसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट मिले.
चौथा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस, 8738 वोट मिले.
पांचवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 18578, आकाश शर्मा कांग्रेस 10213 वोट मिले.
छठवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 23107, आकाश शर्मा कांग्रेस 11821 वोट मिले.
सातवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 27911, आकाश शर्मा कांग्रेस 14083 वोट मिले.
आठवें राउंड के बाद – सुनील सोनी बीजेपी 31619, आकाश शर्मा कांग्रेस 17243 वोट मिले.
दसवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 42667, आकाश शर्मा कांग्रेस 22038 वोट मिले.
11वे राउंड : 11वे राउंड की मतगणना खत्म..
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 24 हजार वोटो से आगे..
आकाश शर्मा को मिले 24648
सुनील सोनी को मिले 48042
12वे राउंड: रायपुर 12वे राउंड के गिनती के बाद 27 हजार से अधिक मतों से बीजेपी आगे
आकाश शर्मा 26852 मत मिले
सुनील सोनी को मिले 53382 मत
तेरहवें राउंड : तेरहवें राउंड की गिनती खत्म,
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मिले 57817 वोट,
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को मिले 29697 वोट
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी मतों 28220 ,से आगे
-14 राउंड -14 राउंड की गिनती खत्म,
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मिले 63251 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को मिले 31920 वोट
–
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी मतों 31331 ,से आगे
-15 वे राउंड -15 वे राउंड : -कांग्रेस 34063 -बीजेपी 69111
– 35 हजार से अधिक मतो से बीजेपी आगे
सोलह राउंड: -सोलह चरण के बाद
बीजेपी:74782
कांग्रेस: 36005
कुल बढ़त:38777(बीजेपी)
-16वें राउंड की मतगणना हुई पूरी
-बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को 74782 वोट
-कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 36005 वोट
-38777 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे ।