छत्तीसगढ़रायपुर

नरदहा में मितानिन दिवस पर मितानिनों का किया सम्मान

चंदखुरी। विधानसभा से लगे ग्राम पंचायत नरदहा में मितानिन दिवस पर मितानिनों का किया सम्मान इस अवसर पर मितानिनों का एकत्रित होकर सम्मानित किया गया। मितानिनों को श्रीफल और पुष्प भेंटकर उनका सम्मान किया गया और स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा गया। इस कार्यक्रम में डॉ नरेंद्र वर्मा सरपंच अनिल टंडन उपसरपंच सचिव यशवंत कनौजे सहित सभी पंच प्रतिनिधियों हाथों मितानिनों को सम्मानित किया गया, जिससे वे उत्साहित और गर्वित नजर आईं। कार्यक्रम में 20 वार्ड के पांचों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की मितानिनों का सम्मान किया और उनके कार्यों की सराहना की। ग्राम प्रमुख ने मितानियो के सहयोग ऋणी होने की बात कही इनके सहयोग को अद्वितीय बताया । उपस्थित अनिल टंडन स्वास्थ्य विभाग के रीड़ की हड्डी हमारी मितानिन बहने हैं। जिनके बिना घर – घर पहुंच पाना संभव नहीं है। मितानिनों ने स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाते हुए समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सहायता प्रदान की है, जिसके चलते उनका योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। मितानिनों के इस सम्मान समारोह में उनके उत्साह और प्रेरणा को देखा गया, क्योंकि उन्होंने अपने कार्यों के प्रति कड़ी मेहनत और समर्पण दिखाया है। मितानिन दिवस के इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि मितानिनों का काम सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का काम भी करता है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button