कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस आरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 9 एडमिट कार्ड, तीन मोबाइल और 45 हजार कैश जब्त किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी जीवनलाल सोम धमतरी जिले का निवासी है जो कि आरक्षक पद पर चयन करवाने के नाम पर 9 युवाओं से लगभग 45,000 रुपए ले चुका था. साथ ही इसमें बतौर एजेंट मुख्य आरोपी का सहयोग करने वाले 2 युवक उदय शोरी और हेमलाल मरकाम भी गिरफ्तार हुए हैं.
शनिवार शाम एडिशनल एसपी के.डी. पटेल ने केशकाल थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर सम्पूर्ण मामले की जानकारी दी है.