GPS के सहारे जा रही थी कार, अचानक खत्म हुआ पुल और नदी में जा गिरी, मौके पर 3 दोस्तों की मौत
यूपी। जीपीएस सिस्टम के भरोसे सफर करना एक कार सवार को काफी महंगा पड़ गया। दरअसल, निर्माणाधीन पुल से गुजर रही कार नदी में गिर गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि कार में सवार तीन दोस्त रविवार को बरेली से दातागंज जा रहे थे और वे मार्गदर्शन के लिए जीपीएस की मदद ले रहे थे। इस दौरान रामगंगा पुल पर निर्माणाधीन पुल से कार गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद फरीदपुर पुलिस और दातागंज बदायूं की पुलिस मौके पर पहुंची।
GPS के भरोसे जा रही थी कार
पुलिस के अनुसार पुल से कार के नीचे गिरने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी लोग जीपीएस के भरोसे जा रहे थे। पुल पर ज़ब गाड़ी जा रही थी तो अचानक से आधे रास्ते मे पुल ख़त्म हो गया। जिससे कार कई फीट नीचे नदी में गिर गई।
मामले में परिजनों ने विभागीय अधिकारियों को भी दोषी ठहराया है। परिजनों का मानना है कि पुल को अधूरा छोड़ दिया गया था और कोई बैरिकेड्स भी नहीं लगाया गया था। इसी दौरान कार अधूरे पुल पर चढ़ गई और यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।