RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की बिगड़ी तबीयत, चेन्नई अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरबीआई अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी और बताया कि गवर्नर को एसिडिटी की समस्या हो गई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। हालांकि, अस्पताल से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, उनकी स्थिति अब ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है।
आरबीआई प्रवक्ता ने भी एक बयान जारी कर कहा कि शक्तिकांत दास की तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्हें निगरानी के लिए अस्पताल में रखा गया था, लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अगले 2-3 घंटों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। प्रवक्ता ने इस दौरान लोगों से यह अपील भी की कि गवर्नर की तबीयत को लेकर कोई चिंता न करें, क्योंकि उनकी हालत में कोई गंभीर बदलाव नहीं हुआ है।