आरंग

आरंग में आयोजित 7 वीं राज्य स्तरीय मतसोगी-डो चैंपियनशिप का हुआ समापन, ये रहे विजेता…

आरंग। 23 से 24 नवंबर आरंग के इतिहास में पहली बार आयोजित हुए 7वी राज्य स्तरीय मतसोगी-डो चैंपियनशिप के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, अध्यक्षता छत्तीसगढ़ मतसोगी-डो संघ उपाध्यक्ष अमन कुमार साहू, विशिष्ट अतिथि भाजपा आरंग मण्डल अध्यक्ष देवनाथ साहू, महामंत्री चम्मन साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता के के भरद्वाज, आरंग युवा शक्ति प्रमुख विनोद साहू, भाजयुमो आरंग मण्डल अध्यक्ष वेदप्रकाश देवांगन, खूबचंद साहू शामिल रहे।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया. प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी अंडर-11 बालक 24 किग्रा वर्ग प्रथम वेदांत सोनकर, द्वितीय मिहिर साहू, 26 किग्रा वर्ग प्रथम धनराज कहार, 38 किग्रा वर्ग प्रथम मयंक यादव, 44 किग्रा वर्ग प्रथम हर्ष सोनवानी, 52किग्रा वर्ग प्रथम समीर खान, 56किग्रा वर्ग प्रथम निखिल साहू, 56 किग्रा से उपर प्रथम प्रिंस सिंह, बालिका 30 किग्रा वर्ग प्रथम सोमी मजूमदार, अंडर-13 बालक 44 किग्रा से उपर प्रथम आखिल कुशवाहा, द्वितीय डागेश्वर साहू, तृतीय आयुष्मान शर्मा, बालिका 44 किग्रा से उपर प्रथम यामिनी ठाकुर, द्वितीय यशस्वी शर्मा, अंडर-17 बालक 64 किग्रा से उपर प्रथम ईशान रॉय,बालिका 44 किग्रा से उपर प्रथम विद्या मंडावी, 64 किग्रा से उपर प्रथम संचिता,अंडर-19 बालक 70 किग्रा से उपर प्रथम समीर सर्पा,बालिका 45 किग्रा से उपर प्रथम जागृति साहू, सिनियर पुरुष 55 किग्रा वर्ग प्रथम मनोज देवदास, 80 किग्रा वर्ग नीमधारी सोनवानी,महिला 55किग्रा वर्ग लेखा साहू, द्वितीय किरण साहू, 60 किग्रा वर्ग प्रथम मानसी साहू रहे. विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार वितरण कर बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मतसोगी डो संघ सचिव संतोष निर्मलकर,योगेश साहू,आरंग युवा एवं खेल संगठन उपाध्यक्ष लोकेश साहू, सचिव मनीष सोनकर,वरिष्ठ सदस्य आशीष चन्द्राकार, आरंग मार्शलआर्ट कल्ब से मानसी साहू,लेखराज साहू,नटवर निषाद उपस्थित रहे. राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में विजेता चयनित खिलाड़ी चंडीगढ़,पंजाब में अयोजित होने वाले 19वीं राष्ट्रीय स्तर मतसोगी-डो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ टीम का नेतृत्व करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button