SDM ने पटवारी को किया सस्पेंड, अधिग्रहित भूमि की अवैध बिक्री के दस्तावेज जारी करने पर कार्रवाई
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहित जमीन की अवैध बिक्री को लेकर पटवारी विजय लकड़ा को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सरकारी नियमों की अवहेलना करने और भूमि के बिक्री संबंधी अवैध दस्तावेज जारी करने पर की गई है।
बता दें कि जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण और नवीनीकरण के लिए सेमली ग्राम की भूमि को अधिग्रहित किया गया था। इसके बाद, एक दिसंबर 2022 को इस भूमि की अधिग्रहण संबंधी अधिसूचना भी जारी की गई थी, जिसमें स्पष्ट रूप से भूमि के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया था। इसके बावजूद, पटवारी विजय लकड़ा ने भूमि विक्रय के लिए जरूरी दस्तावेज स्वयं के हस्ताक्षर से जारी कर दिए।
इस दस्तावेज़ के आधार पर अधिग्रहित भूमि की अवैध बिक्री की गई थी। शिकायत मिलने पर जांच शुरू की गई, जिसमें यह खुलासा हुआ कि पटवारी ने बिना अभिलेखों की जांच किए और बिना अनुमति के भूमि के विक्रय के लिए चौहद्दी जारी की थी। जांच के बाद एसडीएम बलरामपुर ने पटवारी विजय लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पटवारी पर भारत सरकार की अधिसूचना की अनदेखी और सरकारी नियमों की अवहेलना का आरोप लगा है।