तिल्दा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एमिटी यूनिवर्सिटी में की कार्यकारिणी की घोषणा

रवि कुमार तिवारी, 

खरोरा/तिल्दा। 29 नवंबर 2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की एमिटी यूनिवर्सिटी इकाई का गठन ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा उपस्थित रहे। साथ ही प्रदेश प्रमुख विराट द्विवेदी और रायपुर महानगर मंत्री प्रथम राव फूटाने, इंडीजिनस हेड अक्षत गोस्वामी, प्रांत सह मंत्री तुषार चंद्रवा, चित्रगुप्त अनंत, आचार्य मिश्रा, योगेश साहू भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

एमिटी यूनिवर्सिटी, जिसकी स्थापना 2014 में हुई थी, में पहली बार विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र अमित मनहरे को अध्यक्ष और बी. टेक. सी. ऐस तृतीय वर्ष के छात्र गौरव शर्मा को मंत्री के रूप में चुना गया।

अध्यक्ष और मंत्री का उद्बोधन
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित मनहरे ने अपने उद्बोधन में कहा, “मुझे अध्यक्ष के रूप में चुना गया, यह मेरे लिए गर्व की बात है। हम सभी मिलकर यूनिवर्सिटी में सकारात्मक बदलाव लाने और इसे असामाजिक तत्वों से मुक्त करने के लिए कार्य करेंगे । हाल ही में हमने आंदोलन के माध्यम से गुंडागर्दी को बढ़ावा देने वाले असिस्टेंट डायरेक्टर “बिमलेश चौहान” को यूनिवर्सिटी से उखाड़ फेंका । भविष्य में हम एमिटी यूनिवर्सिटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे।”

मंत्री गौरव शर्मा ने अपने उद्बोधन में आगामी कार्यक्रमों और आंदोलनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद यूनिवर्सिटी में छात्रों के अधिकारों की रक्षा और शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।

भव्य शोभायात्रा का आयोजन
कार्यक्रम के समापन पर यूनिवर्सिटी परिसर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। छात्रों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ इसमें भाग लिया, और एबीवीपी के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संदेश
प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने अपने भाषण में एबीवीपी की उपलब्धियों और छात्रों के हित में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा, “विद्यार्थी परिषद ना केवल शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने का कार्य कर रही है, बल्कि छात्रों के समग्र विकास के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। एमिटी यूनिवर्सिटी की यह नई इकाई संगठन के उद्देश्यों को और आगे बढ़ाएगी।”

प्रदेश वौसी प्रमुख विराट द्विवेदी और महानगर मंत्री प्रथम राव फूटाने ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

संकल्प और भविष्य की योजना
यह आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी परिषद की उपस्थिति को और मजबूत करेगा और छात्रों के नेतृत्व व संगठन कौशल को विकसित करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। एबीवीपी ने इस अवसर पर यह संकल्प लिया कि यूनिवर्सिटी को असामाजिक तत्वों से मुक्त करते हुए इसे शिक्षा और नेतृत्व के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।

ज्ञातव्य हो अमित मनहरे बीजेपी के बड़े नेता और समाजसेवी वेदराम मनहरे के बेटे हैं, तिल्दा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे उनके चाचा हैं जो लगातार क्षेत्र में जनसेवा के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button