रायपुर। छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बड़ी काम की खबर है, अब 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड होगी। दरअसल, कैबिनेट के फैसले के बाद कक्षा अब 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा लेने के लिए आज स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है।
आपको बता दें कि, वर्ष 2010-11 में 5 वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा को समाप्त किया गया था। जिसके तहत प्रत्येक बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा दी जाती है। जिसके वजह से किसी बच्चों को फेल नहीं किया जाता था। बोर्ड परीक्षा बंद करने से विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर असर को देखते हुए एक बार फिर से केंद्रीयकृत परीक्षा लेने का फैसला लिया गया है। जिसके तहत प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में कक्षा 5 वीं और 8वीं की नियमित परीक्षा ली जाएगी।