रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन के पंजीयन शुल्क में अहम बदलाव किया है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अब राज्य में कोई भी व्यक्ति जमीन की खरीदी-बिक्री, वसीयत समेत पंजीयन कार्यालय से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को घर बैठे भी करा सकता है, लेकिन इसके लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।
यह कदम राज्य सरकार ने पंजीयन प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाने और लोगों को अधिक सुविधाएं देने के उद्देश्य से उठाया है। इस बदलाव से लोगों को पंजीयन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी। हालांकि, घर बैठे पंजीयन कराने के लिए अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा, जो कि प्रक्रिया को ऑनलाइन या दूरस्थ स्थानों पर पूरा करने के लिए लागू होगा