सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल: समर्थन मूल्य में धान खरीदी, बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के विरोध में कांग्रेसियों ने किया तहसील कार्यालय का घेराव
राजिम। प्रदेश में समर्थन मूल्य में धान खरीदी, युवाओं को रोजगार व प्रदेश में बढ़ते अपराध व नशाखोरी के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजिम तहसील कार्यालय का घेराव किया है।
कांग्रेसियों का कहना है कि जिस तरह से किसानों के साथ वादा खिलाफी धान खरीदी में हो रही है, प्रदेश में युवाओ को रोजगार देने व बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, किसानों का धान का समर्थन मूल्य छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के वादानुसार 3100 रू एक एकमुस्त, धान विक्रय हेतु टोकन की प्रक्रिया को सरल किए जाने, किसानो के धान को 21 क्विंटल पूरा-पूरा लिए जाने, कौन्दकेरा राजस्व मण्डल में राजस्व निरीक्षक की नियुक्ति करनेनामांतरण, बटवारा, रिकार्ड दुरूस्त, फावती जैसे लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने एवं हल्का पटवारियों के पास ऋण पुस्तिका की कमी को दूर किया जाए। क्षेत्र में बंदोबस्त त्रुटि की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाये और प्रदेश मे बढ़ते अपराध व क्षेत्र में नशाखोरी जुआ सट्टा पर रोक लगाने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम राजिम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।