नहीं रहे प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा, लंबे समय से थे अस्वस्थ, आज शाम अंतिम संस्कार
मध्य प्रदेश के निमाड़ में प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। संत सियाराम बाबा ने भट्टियां स्थित आश्रम पर अंतिम सांस ली।
संत सियाराम लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे, जहां लगातार उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना उनके भक्तजन कर रहे थे।
कौन हैं संत सियाराम बाबा?
संत सियाराम बाबा का आश्रम खरगोन जिले के भट्टियांन में है, जहां वे नर्मदा किनारे तपस्या करते हैं। विगत कई वर्षों से नर्मदा किनारे तपस्या कर रहे संत सियाराम बाबा अपनी योग साधना और अलग-अलग चमत्कारों के लिए जनमानस के बीच काफी प्रसिद्ध है। संत सियाराम बाबा की उम्र 100 साल से भी ज्यादा है, जहां इस उम्र में लगातार एक लंगोट पहनकर रोजाना कई घंटे तक रामायण की चौपाई पढ़ते हैं। संत सियाराम बाबा आश्रम में आने वाले भक्तों को अपने हाथों से चाय पिलाते हैं।