रवि कुमार तिवारी,
आरंग। क़ृषि साख समिति भैंसा की शाखा खोरसी उपार्जन केंद्र पंजीयन क्रमांक 659 में आज बीजेपी का राज्य सरकार के रूप में एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किसान सम्मान कार्यक्रम रखा गया था जो बड़े ही हर्षोउल्लास से सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से दाऊलाल वर्मा प्राथ. क़ृषि साख समिति खोरसी के प्राधिकृत अधिकारी साथ में बीजेपी बूथ अध्यक्ष गोविन्द वर्मा के द्वारा सम्मान प्रदान किया गया और भाजपा सरकार के एक वर्ष की उपलब्धि बताई गयी तथा साय सरकार की सुशासन पर चर्चा हुई जिसमें समिति प्रबंधक युगल वर्मा, ऑपरेटर राजेश वर्मा,सहायक जीवन वर्मा लिपिक रोहित तिवारी, फड़ प्रभारी डेरहा यादव, उपस्थित रहे वही किसानों में आस पास के किसान उपस्थित रहे।