गरियाबंद। अपर मुख्य सचिव खाद्य विभाग के द्वारा विगत दिवस वीसी के माध्यम से दिये गये निर्देशानुसार कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले के राईस मिलरों की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में राईस मिलरों द्वारा धान उठाव एवं एफसीआई- नान में चावल जमा की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही राईस मिलरों द्वारा बताये गये समस्याओं एवं सुझावों को भी सुना। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा राईस मिलरों की विभिन्न मांग एवं समस्याओं का निरंतर निराकरण किया जा रहा है। कुछ दिवस पहले कैबिनेट के बैठक में भी राईस मिलरों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस प्रकार राज्य शासन द्वारा राईस मिलरों के विभिन्न मुद्दों को समाधान करने की प्रक्रिया जारी है। आगे भी बैठक एवं चर्चा के माध्यम से विभिन्न मुद्दों को सुलझा लिया जायेगा।
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। किसान अनवरत रूप से अपना धान खरीदी केन्द्रों में बेच रहे है। जिससे खरीदी केन्द्रों में धान की आवक भी बढ़ी हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग एवं समन्वय से किसानों की सुविधा के लिए धान का उठाव जारी रखने को कहा। साथ ही कस्टम मिलिंग की प्रक्रिया भी जारी रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मिलरों को अनुमति, अनुबंध एवं बैंक गारंटी जमा कर धान उठाव सुचारू रूप से जारी रखने पर भी राईस मिलरों से चर्चा की। राईस मिलरों ने भी शासन-प्रशासन से समन्वय बनाकर धान उठाव एवं चावल जमा करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस दौरान बैठक में जिला खाद्य अधिकारी सुधीर चन्द्र गुरू, डीएमओ अमित चन्द्राकर सहित जिले के राईस मिलर्स मौजूद रहे।