रायपुर। दिसंबर माह के दूसरे पखवाड़े में ही ठंड ने अपनी भयावहता दिखा दी है. बलरामपुर में ठंड से युवक की मौत हो गई है. मैनपाट में बर्फ जम गया है. इसके अलावा राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया है. पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. 13 और 14 दिसंबर को प्रदेश में शीतलहर चलने की आशंका मौसम विभाग द्वारा बताई गई है. शीतलहर का मुख्य क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ रहेगा. मैदानी और दक्षिण क्षेत्र में भी आने वाले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है. विक्षोभ के प्रभाव से बनने वाले बादलों के बाद ही तापमान में हल्की वृद्धि होगी और लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।
मैनपाट में हाड़ कंपाने वाली ठंड
छग के विभिन्न हिस्सों में तापमान घटने के साथ ही मैनपाट में हाड़ कंपाने वाली ठंड का सिलसिला शुरू हो गया है. यहां पर विभिन्न स्थानों में तापमान 2 से 3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके प्रभाव से ओस की बूंदें सुबह जमने लगी हैं. दोपहर के वक्त ही लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. बाकी समय लोग ठंड का सामना कर रहे हैं. बलरामपुर सहित अन्य हिस्सों में भी लोग ठंड का सामना कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर में ठंड से मृत युवक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. जहां वो शराब पीकर सड़क किनारे सो गया था, जिससे उसकी जान चली गई।
जिले के किन स्थानों पर क्या है तापमान
मौसम विभाग ने बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के सूरजपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री, बलरामपुर रामानुजगंज का 28.4 डिग्री कोरिया का 26.1 डिग्री, सरगुजा का 26.4 डिग्री, जशपुर का 27.5 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही 26.3 डिग्री, बिलासपुर का 28.6 डिग्री, मुंगेली का 26.3 डिग्री, रायपुर का 28.2 डिग्री, महासमुंद का 27.9 डिग्री, दुर्ग का 28.4 डिग्री, राजनांदगांव का 27.5 डिग्री, बालोद का 28.6 डिग्री, बालोद का 28.6 डिग्री, कांकेर का 27.8 डिग्री, बस्तर का 28.3 डिग्री, बीजापुर का 29.5 डिग्री, दंतेवाड़ा का 29.4 डिग्री और सुकमा का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।