16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, जीतू पटवारी इन मुद्दों पर सरकार से पूछेंगे सवाल…
इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस, 16 दिसंबर को बड़े पैमाने पर विधानसभा घेराव की तैयारी में है. यह प्रदर्शन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में होगा. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हजारों पार्टी कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार यह प्रदर्शन प्रदेश में बढ़ते अपराध, दलित अत्याचार और भ्रष्टाचार से परेशान नौजवानों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर है.
‘यह सरकार कर्ज, करप्शन और क्राइम से घिरी है
शनिवार को इंदौर में एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मीडिया सेल प्रभारी के के मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया, 16 दिसंबर को भोपाल में जीतू पटवारी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ विधानसभा का घेराव किया जाएगा. उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
के के मिश्रा ने कहा, “यह सरकार कर्ज, करप्शन और क्राइम से घिरी हुई है. महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है. बढ़ती बेरोजगारी और सरकार की मनमानी से समाज का हर वर्ग परेशान है. मोहन यादव सरकार ने किसानों के खिलाफ वादाखिलाफी की है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस आम मजबूर लोगों की परेशानी को लेकर विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करेगी.
मध्य प्रदेश में सरकार नहीं सर्कस चल रहा
सरकार द्वारा विरोध प्रदर्शन को रोके जाने की आशंका के सवाल पर के के मिश्रा ने कहा, “जिनकी उत्पत्ति ही दमन के गर्भ से हुई हो उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं. उन्हें सरकार के दमन से कोई फर्क नहीं पड़ता. सरकार जैसा करेगी वैसा उसे भुगतना पड़ेगा. मध्य प्रदेश में सरकार नहीं बल्कि सर्कस चल रहा है. सरकार को जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए लेकिन सरकार की प्राथमिकता में गुंडे-माफिया जैसे लोग हैं.उन्होंने बताया, इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से हजारों लोग राजधानी भोपाल आएंगे.
एक साल पुराने पत्र को लेकर जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज, बीजेपी ने किया पलटवार
प्रदेश भर से शामिल होंगे कांग्रेसी
कांग्रेस की सभी जिला इकाईयां इस प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. बुरहानपुर, बड़वानी और उज्जैन से स्थानीय नेताओं ने भी आंदोलन को लेकर दम भरा है. उज्जैन में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, “भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया. कांग्रेस की मांग है कि भाजपा सरकार श्वेत पत्र जारी कर यह बताए कि उनके वादों का क्या हुआ.
बुरहानपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा भैया ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और विधानसभा घेराव के लिए लिए भोपाल चलने का आह्वान किया. बड़वानी में भी पूर्व गृहमंत्री व राजपुर विधायक बाला बच्चन ने भी प्रेस जिला कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करके विधानसभा घेराव की बात कही.