रायपुर। रायपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला को बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने महिला को नौकरी के बहाने बुलाया और बाद में उसे कमरे में बंद कर लिया, जहां उससे पैसों की मांग की गई।
घटना की जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि वह भानुप्रतापपुर, कांकेर से रायपुर आई थी, जहां इंस्टाग्राम पर नौकरी के लिए एक विज्ञापन देखा था। इस विज्ञापन में एम्स अस्पताल में हेल्थकेयर टेकर की जरूरत बताई गई थी। महिला और उसके दो साथी इस विज्ञापन के बाद रायपुर पहुंचे और उन्हें श्रीराम चौक स्थित एक मकान में ले जाया गया। जहां आरोपियों ने उनसे 500-500 रुपये लेकर उन्हें काम पर रखा। जब महिला को काम पसंद नहीं आया और वह घर लौटना चाहती थी, तो आरोपियों ने उसे बंदी बना लिया और जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी उसे कमरे में बंद कर दिए और 500 रुपये की मांग करने लगे। महिला ने डरकर अपने परिचित को फोन किया, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया और फिर महिला को छुड़वाया। पुलिस ने आरोपियों महावीर वर्मा 23 वर्ष निवासी खैरागढ़ छुईखदान, जया यादव वर्ष निवासी ग्राम अर्जुनी और फलेश साहू 23 वर्ष निवासी ग्राम कनेरी को गिरफ्तार किया। ये तीनों आरोपी वर्तमान में इंद्रप्रस्थ कालोनी रायपुरा में रहते है। आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है।