ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी, दो प्रधान पाठक, हुए सस्पेंड…
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में दो प्रधान पाठकों को लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और शासकीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिले के डीईओ प्रवास बघेल ने डोंगरगांव ब्लॉक के स्कूलों का औचक निरीक्षण करने के बाद की। निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में शिक्षकों को गपशप करते हुए पाया गया, जिनसे कड़ी फटकार लगाई गई। डीईओ ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उन्हें छमाही परीक्षा और पढ़ाई पर पूरा ध्यान देने की सख्त हिदायत दी।
बता दें कि शासकीय प्राथमिक शाला पथरा टोला डोंगरगांव के प्रधान पाठक सुखदेव राम लाउत्रे ने बिना पूर्व सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित थे और शालेय दस्तावेजों का सही तरीके से संधारण नहीं कर रहे थे, साथ ही आदेशों का पालन भी नहीं कर रहे थे। इस वजह से उन्हें निलंबित किया गया है। इसी तरह शासकीय प्राथमिक शाला आरी डोंगरगांव ब्लॉक के प्रधान पाठक संजीव गंधर्व को स्कूल कार्य में अनुपस्थित रहने, पदोन्नति के बाद वित्तीय प्रभार का सही तरीके से हैंडल न करने और शासकीय आदेशों का पालन नहीं करने के कारण निलंबित किया गया।
इसके अलावा उन्हें पदीय कर्तव्यों में भी लापरवाही और अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया। डीईओ प्रवास बघेल ने इस प्रकार की कार्रवाई लगातार करने की बात कही और सभी संबंधित कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में तत्पर रहने की चेतावनी दी।