नेशनल/इंटरनेशनल
25 दिसंबर को छतरपुर के दौरे पर होंगे पीएम मोदी, देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना का करेंगे शिलान्यास
मप्र। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 दिसंबर को खजुराहो पहुंचेंगे और भारत की पहली नदी जोड़ो परियोजना के तहत बनने वाले ढोढ़न बांध का शिलान्यास करेंगे। जिसको लेकर तैयारी जोरो पर है। खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा खजुराहो पहुंचे। उन्होंने नगर परिषद सभागृह में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, इस दौरान प्रदेश सरकार में मंत्री दिलीप अहिरवार, संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, विधायक अरविंद पटेरिया एवं श्रीमती ललिता यादव, जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम व जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।