रवि कुमार तिवारी,
खरोरा। आज खरोरा नगर मे नगर इकाई मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से पुनीत वर्मा जी का चुनाव किया गया इस मौके पर समाज के सभी गणमान्य व पूर्व कार्यकारणी के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहें।
नगर इकाई चुनाव की घोषणा के बाद इच्छुक उम्मीदवारों के नाम मांगे गए कुछ समाज जनों के नाम भी आए पर किसी का नामांकन नहीं होने व सर्व सम्मति से पुनीत वर्मा का नाम प्रस्तावित होने पर उन्हें नगर इकाई खरोरा अध्यक्ष के रूप में चुना गया।
पुनीत वर्मा लंबे समय से समाज के कई पदों पर कार्य कर रहे थे साथ ही लगातार उनकी सक्रियता समाज हित में बनी हुई है, नगर इकाई उनके मार्गदर्शन और संचालन में उच्च उद्देश्यों को प्राप्त करेगा ऐसी आशा जताई जा रही है। इस मौके पर समाज जनों ने पुनीत वर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।