छत्तीसगढ़
ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता नरदहा में बाजार चौक बने विजेता
चंदखुरी। एजुकेशन हब ग्राम पंचायत नरदहा के मिनी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बाजार चौक नरदहा टीम बने प्रथम विजेता जिसमें मेन आफ द सीरीज पप्पू वर्मा मेन ऑफ द मैच विजय वर्मा रहे। वही द्वितीय विजेता टीम महामाया चौक रहे तृतीय विजेता भाटापारा बजरंग चौक व चतुर्थ विजेता गुरु घासीदास सतनाम चौक रहे ।
सभी विजेता टीम को पुरस्कार वितरण कर बधाई दिए।