छत्तीसगढ़
यात्रियों से भरी बस घर में जा घुसी, बच्ची सहित दो लोग घायल…
राजिम। गरियाबंद जिले के राजिम से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस घर में जा घुसी, बस में 12 से अधिक यात्री सवार थे, हादसे में एक बच्ची सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार राजिम महासमुन्द मुख्य मार्ग पर जामगांव में एक तेज रफ्तार ट्रक के सामने अचानक ऑटो आ गई थी, जिसे बचाने के चक्कर में बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में जा घुसी और घर को तोड़ते हुए पास खड़ी टाटा एस को भी अपनी चपेट में ले लिया है। हादसे में एक बच्ची सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।