अगर सर्दियों में फेसवॉश लगाने से स्किन हो रही ड्राई तो यह घरेलू नुस्खे अपनाएं चेहरे पर आयेगा निखार…
नई दिल्ली। सर्दियों में स्किन बिल्कुल ड्राई हो जाती है। अक्सर ड्राई स्किन से बचने के लिए लड़कियां तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट और घरेलू नुस्खे को आजमाती हैं। लेकिन जैसे भी सुबह फेस वॉश करती हैं।
तो उनकी स्किन फिर से ड्राई होने लगती है। अपनी स्किन का नेचुरल ऑयल नहीं खोना चाहती और स्किन को ड्राई होने से बचाना चाहती हैं तो फेस वॉश के लिए किसी केमिकल वाले प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की बजाय इस होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करें।
बाथरूम में रख लें ये चीजें
अपने बाथरूम में इस खास चीज के पाउडर को मिलाकर रख लें। और रोजाना चेहरे को साफ करें। होममेड फेस पैक बनाने के लिए जरूरत होगी इन 3 चीजों की।
दही
चावल को मिक्सी के जार में अच्छी तरह से पीसकर फाइन पाउडर बना लें। अगर आप इसे बहुत महीन नहीं कर पाई हैं तो किसी छन्नी की मदद से छान लें। जिससे कि सारे बड़े चावल के टुकड़े निकल जाएं और केवल महीन पाउडर मिले। बचे हुए टुकड़ों को दोबारा मिक्सी के जार में डालकर पीस लें। ऐसा करने से चावल का महीन आटा बनकर तैयार हो जाएगा। अब इस पाउडर में एक चौथाई हल्दी मिलाकर बाथरूम में डिब्बे में बंद करके रख लें।
कैसे लगाएं रोजाना फेस पैक
चावल के फेस पैक को रोजाना लगाना बहुत आसान है। बस दो चम्मच या एक चम्मच दही लें और उसमे तैयार चावल के आटे को मिक्स करें। फिर चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज कर करीब पांच मिनट के लिए छोड़ दें। फिर नॉर्मल पानी से फेस को धो लें। रोजाना फेसवॉश की बजाय इस फेस पैक से चेहरे को धोएंगी तो कुछ ही दिनों में स्किन पर असर दिखने लगेगा।
स्किन हो जाएगी शाइनी और मॉइश्चर वाली
चेहरे की स्किन का नेचुरल ऑयल खो रहा है तो दही सबसे अच्छा मॉइश्चराइजर है। इसकी मदद से ना केवल स्किन सॉफ्ट हो जाती है बल्कि नेचुरली मॉइश्चराइज भी होती है। इसके साथ ही चावल का आटा स्किन को ग्लो देने और डेड स्किन को हटाने का काम करता है। नहाने के पहले इस फेस पैक को चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं। फिर हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से स्किन बिल्कुल क्लीन होकर ग्लो करने लगेगी।