छत्तीसगढ़बिलासपुर

रफ्तार का कहर: हाइवा ने एक्टिवा सवार अधेड़ को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत

बिलासपुर। जिले के बिल्हा क्षेत्र स्थित निपनिया में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सखी चंद डहरिया के रूप में हुई है, जो मुंगेली जिले के दौना गांव का निवासी था।

आपको बता दे कि सखी चंद किसी काम से बिल्हा आ रहे थे, तभी हाईवा क्रमांक CG 10BQ 6345 के चालक ने लापरवाही से उनकी एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मृतक के शरीर के चिथड़े उड़ गए, और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मिला जानकारी के अनुसार बिल्हा से बिल्हा मोड़ के बीच महज तीन किलोमीटर की दूरी पर बड़ी संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे रास्ते में लगातार ट्रैफिक की भीड़ बनी रहती है। इसके अलावा, इस मार्ग पर डोलोमाइट परिवहन की वजह से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हाईवा चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button