स्वयं केशरवानी थल सेना में बने लेफ्टिनेंट, जिले में गर्व और खुशी का माहौल
जांजगीर चाँम्पा। जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ निवासी स्वयं केशरवानी ने अपनी मेहनत और लगन से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। स्वयं की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर, नवागढ़ में हुई। कक्षा 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल, अंबिकापुर में पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की।
पुणे के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में तीन वर्ष की कठोर ट्रेनिंग के उपरांत उन्होंने देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में एक वर्ष की उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त की और लेफ्टिनेंट के रूप में सेना में शामिल हुए।
स्वयं केशरवानी, रूपेश और रेखा केशरवानी के पुत्र तथा सृजल केशरवानी के भाई हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे जिले में गर्व और खुशी का माहौल है। भारतीय सेना में सेवा के माध्यम से देश सेवा करने का उनका सपना अब साकार हुआ है।