छत्तीसगढ़रायपुर

देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी आ रहे कोरबा, जारी हुआ पूरा शेड्यूल…

रायपुर। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पावर प्लांट का दौरा करेंगे। यह प्लांट पहले लैंको समूह का था, जिसे अडानी ग्रुप ने दिवालिया लैंको से 4101 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया था। यह गौतम अडानी का कोरबा में पहला दौरा होगा।

गौतम अडानी रायगढ़ पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से कोरबा स्थित अदानी पावर लिमिटेड के पावर प्लांट जाएंगे, जहां उनका आगमन 11:30 से 12 बजे के बीच होगा। वे प्लांट का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, अडानी ग्रुप ने अगले विस्तार के लिए 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट्स लगाने का निर्णय लिया है। कोरबा के तीसरे चरण के विस्तार में 1320 की बजाय 1600 मेगावाट की क्षमता वाला प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिसमें 800 मेगावाट की दो सुपर क्रिटिकल इकाइयाँ शामिल होंगी। इसके लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी।

लैंको के अधिग्रहण के साथ अडानी पावर की छत्तीसगढ़ में विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़कर 2570 मेगावाट हो गई है। वर्तमान में, कोरबा के पावर प्लांट से 600 मेगावाट की बिजली का उत्पादन हो रहा है, जिसे हरियाणा और मध्य प्रदेश डिस्कॉम को आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा, एसईसीएल से कोयला आपूर्ति के लिए दीर्घकालिक समझौता भी किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button