नेशनल/इंटरनेशनल

Suicide News: जेल में बंद पॉक्सो एक्ट आरोपी ने की आत्महत्या

मप्र। मध्यप्रदेश के बैतूल के जिला जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आरोपी दुराचार और पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में बंद था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रशासन ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

बतूल वास्तुशिल्पी शालिनी परस्ते ने बताया कि विचाराधीन कैदी गोलू नी गोटू नीयन संदीप पिता कामिलाल सेमरे उम्र 28 वर्ष निवासी खादगढ़ थाना आठनेर बराक नंबर 2 में बंद था। रात में उन्होंने धोती के कपड़े से लटका लिया। मृतक पर अपराध क्रमांक 320/23 धारा 366, 376(1)(2)(3) एवं 506 के अंतर्गत आठनेर थाने में मामला दर्ज था। संदीप डिलेशन साल से बबाल था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 18 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

नाबालिग से दुराचार का था आरोप 

बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार महाराष्ट्र के चांदूर बाजार में रहता है। मृतक एमएटी करता था। उस पर नाबालिग से दुराचार करने का आरोप लगा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है अभी तक कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विचाराधीन कैदी ने फांसी लगा ली है। शुरुआती जांच में पता चला कि 19 दिसंबर को कैदी से उसकी पत्नी की मुलाकात हुई थी। तब से उनके व्यवहार में बदलाव आ गया था. उनकी पत्नी ने उनसे थ्री बार टेलिस्कोप पर भी बात की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button