छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

मुख्यमंत्री दंतेवाड़ा जिलावासियों को 160 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की दी सौगात

हेमंत कुमार साहू, 

दंतेवाड़ा,13 जनवरी 2025। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दंतेवाड़ा जिले में अपने प्रवास के दौरान जिलावासियों को 160 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इस मौके पर 111 करोड़ 68 लाख 24 हजार रूपये की लागत के 20 कार्यों का भूमिपूजन तथा 49 करोड़ 5 लाख 57 हजार रूपये की लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण किया। जिसके अंतर्गत भूमिपूजन कार्य में प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर हाई मास्ट संयंत्र स्थापना कार्य झिरका, कुम्हाररास, गुड़से, घोटपाल-2, पालनार 80.59 लाख रुपए, सोलर पॉवर प्लांट स्थापना एवं सोलर ड्यूल पंप संयंत्र कार्य हल्बारास 30.68 लाख रुपए, जिले के चारों विकासखण्ड दन्तेवाड़ा 5 नग, गीदम-5 नग, कटेकल्याण-5 नग एवं कुआकोण्डा में 5 नग ग्राम पंचायत हाईमास्क लाईट लगाने का कार्य 107.56 लाख रुपए, आश्रम भवन निर्माण एवं मरम्मत कार्य 960.95 लाख रुपए, जिला दंतेवाड़ा के बुरगुम समेली मार्ग के किमी 3ध्6 पर मलगेर नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 386.10 लाख रुपए, दंतेवाड़ा में अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड निर्माण कार्य 1852.37 लाख रुपए, जलाशय योजना का जीर्णोद्धार कार्य एवं नहर लाईनिंग कार्य 697.76 लाख रुपए, जनसुविधा हेतु पुलिया निर्माण कार्य 192.47 लाख रुपए, डोम शेड निर्माण कार्य डुमामपारा तुमकपाल 78.57 लाख रुपए, जनसुविधा हेतु सड़क निर्माण कार्य 244.65 लाख रुपए, वृद्ध आश्रम हारम में निर्माण कार्य 28.84 लाख रुपए, ग्राम पंचायत झोडियाबाड़म में पैराबॉयलिंग एवं ड्राईंग यूनिट स्थापना कार्य 28.84 लाख रुपए, संकुल स्तरीय संगठन कक्ष निर्माण कार्य 48 लाख रुपए, मॉडल पंचायत भवन विस्तार कार्य 24 लाख रुपए, ग्राम पंचायत फुलपाढ़ जनपद पंचायत कुआकोण्डा में 57 हितग्राहियों को सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वृक्षारोपण कार्य 61.28 लाख रुपए, साप्ताहिक बाजार का नवीनीकरण एवं सौन्दर्गीकरण कार्य 99.97 लाख रुपए, नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य 318.37 लाख रुपए, जिला दंतेवाड़ा के नगरपालिका किरन्दुल क्षेत्रान्तर्गत जल आवर्धन योजनान्तर्गत जलशोधन संयंत्र हेतु इंटेकवेन एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य 4453.75 लाख रुपए तथा जिला दंतेवाड़ा के नगर पंचायत बारसूर क्षेत्रान्तर्गत जल आवर्धन योजनान्तर्गत जलशोधन संयंत्र हेतु इंटेकवेन एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य 1473.49 लाख रुपए शामिल है।

इसके अलावा लोकार्पण कार्य जनसुविधा हेतु सड़क निर्माण कार्य 98.81लाख रुपए, जनसुविधा हेतु आरसीसी नाली निर्माण कार्य 30 लाख रुपए, बीएलसी घटक (मोर मकान मोर आवास)- हितग्राही मूलक 725.46 लाख रुपए, आरआरपी-2 योजना अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा के छिंदनार से बड़ेकरका मार्ग के किमी 2ध्4-8 इन्द्रावती नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 3378 लाख रुपए, उप स्वास्थ्य केन्द्र अरनपुर 28.36 लाख रुपए, सिंगल नलजल प्रदाय योजना 398.37 लाख रुपए, आश्रम शाला का जीर्णोद्धार कार्य 38.92 लाख रुपए, जनसुविधा हेतु पुलिया निर्माण कार्य 109.59 लाख रुपए, वन अधिकार प्राप्त कृषक हेतु चैनलिंग फेसिंग कार्य 50.87 लाख रुपए तथा फोर्स एम्बुलेंस क्रय कार्य 47.19 लाख रुपए शामिल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा एमआईएस योजना के तहत तीन फोर्टिफाइड थानों भांसी, थाना अनरपुर एवं थाना मालेवाही ( लागत 750.00 लाख रुपये) का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर हितग्राहियों का सामग्री सहित उपकरण भी वितरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button