नेशनल/इंटरनेशनल

साइबर फ्रॉड से बचाएगा ‘संचार साथी’: सरकार ने लॉन्च किया नया App, घर बैठे कर सकते हैं रिपोर्ट…

नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग (DoT) ने लोगों की सुविधा के लिए संचार साथी ऐप लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के जरिए मोबाइल पर ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से लेकर फोन गुम होने तक की शिकायत दर्ज की जा सकती है. इस ऐप के लॉन्च होने के साथ ही रिपोर्ट करने का प्रोसेस आसान हो गया है.

बता दें कि इससे पहले फोन चोरी होने और फर्जी कॉल की शिकायत करने के लिए संचार साथी की वेबसाइट पर जाना पड़ता है. हालांकि, अब मोबाइल फोन के जरिए भी रिपोर्ट कर सकते हैं.

कंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Sanchar Saathi ऐप लॉन्च के दौरान कहा कि इस ऐप के जरिए देश के लोग सुरक्षित रहेंगे और प्राइवेसी बनी रहेगी. इस ऐप्लिकेशन को गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

फर्जी मैसेज औ कॉल की कर सकते हैं शिकायत

इस ऐप में जाकर यह पता लगाया जा सकता है कि आपके नाम पर गलत तरीके से कितने कनेक्शन लिए गए हैं. खास बात ये है कि उन कनेक्शन को ब्लॉक भी किया जा सकता है. इसके अलावा, ऐप में जाकर फोन गुम होने या फिर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है. इसमें डिवाइस को ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही फर्जी मैसेज व कॉल की शिकायत की जा सकती है. बता दें कि वैसे तो संचार साथी पोर्टल को दो साल पहले यानी 2023 में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब ऐप को पेश किया गया है. ज्यादा से ज्यादा लोग इसका उपयोग कर खुद को सुरक्षित रख पाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button