आरंगछत्तीसगढ़

22 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास गुरु खुशवंत साहेब का ऐतिहासिक कदम

  • गुरु खुशवंत साहेब का प्रयास: जल और सड़क विकास को मिलेगा बढ़ावा
  • गुरु खुशवंत साहेब ने ग्रामीण संपर्क सुधारने का लिया बड़ा कदम
  • गुरु खुशवंत साहेब के नेतृत्व में सिंचाई व्यवस्था होगी सुदृढ़

आरंग। ग्राम परसदा में रविवार को छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक गुरु खुशवंत साहेब के नेतृत्व में क्षेत्र के समग्र विकास हेतु लगभग ₹22 करोड़ की महत्वपूर्ण जल संसाधन और आधारभूत ढांचा विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया।

गुरु साहेब ने इस अवसर पर कहा कि ये परियोजनाएं क्षेत्र के किसानों, ग्रामीणों और आम जनता के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। सिंचाई और जल प्रबंधन में सुधार से कृषि उत्पादन बढ़ेगा और ग्रामीण इलाकों को सड़क व बुनियादी ढांचे के माध्यम से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

 

शिलान्यास की गई प्रमुख परियोजनाएं

कोल्हान नाला से ठेला जलाशय तक पाइपलाइन, इंटेकवेल एवं पंप हाउस का निर्माण – ₹216.56 लाख।कोल्हान नाला से बौली तालाब तक पाइपलाइन के माध्यम से जल भराव का कार्य – ₹145.17 लाख।
मुख्य सड़क मार्ग से अमेठी तटबंध तक सीसी रोड का निर्माण – ₹232.53 लाख।
धमनी स्टॉपडैम का निर्माण कार्य – ₹275.32 लाख।
मुख्य सड़क मार्ग से बेनीडीह महानदी में तटबंध तक सीसी रोड का निर्माण – ₹110.73 लाख।
गुखेरा स्टॉपडैम का निर्माण – ₹298.57 लाख।
गुजरा स्टॉपडैम का निर्माण कार्य – ₹363.86 लाख।
महानदी मुख्य नहर के वितरक शाखा क्रमांक 21 एवं 23 के अंतर्गत माइनर एवं सामाईनर के शेष कार्य की रिमॉडलिंग एवं सीसी लाइनिंग का कार्य – ₹260.84 लाख।
परसदा स्टॉपडैम का निर्माण कार्य – ₹282.80 लाख।
कुल लागत: ₹22 करोड़ से अधिक।

इस अवसर पर गुरु साहेब ने कहा, “यह सरकार का दायित्व है कि वह जनता की जरूरतों को पूरा करे और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाए। इन परियोजनाओं के माध्यम से जल, सड़क और सिंचाई के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा। इससे न केवल क्षेत्र के किसानों को लाभ होगा, बल्कि स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा।”

उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप का विशेष आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उन्होंने इन विकास कार्यों के लिए गुरु खुशवंत साहेब और छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये कदम क्षेत्र के विकास में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button