बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कई है, पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक से 30 गायों का रेस्क्यू किया है. बता दें गुंडरदेही में बीती रात कुल 30 गायों को एक ट्रक में भरकर कत्लखाना ले जा रहे थे, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोका और गायों का सफल रेस्क्यू किया. वहीं आरोपी तस्कर मौके से भाग निकले, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
दरअसल, गुंडरदेही पुलिस को मुखबिर से गौ तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद गुंडरदेही पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए रात करीब 3 बजे घेराबंदी की. हालांकि, वाहन चालक और उसके अन्य साथी फरार हो गए. पुलिस ने तस्करी के दौरान ले जाए जा रहे 30 गायों को बचाते हुए ट्रक को जब्त कर लिया.