कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के सेमरापारा में हत्या का मामला सामने आया है, यहां जीजा ने डंडे से पीट-पीट कर साले को मौत के घाट उतार दिया है. बताया गया है कि, एक मोटर गैरेज में काम करने वाले जीजा-साले के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ जिसके बाद जीजा ने साले की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिय है.
मिली जानकारी के अनुसार, सेमरापारा में एपी मोटर्स गैरेज में भोपाल मध्यप्रदेश के जागेश्वर कुमार और उसका साला संजय काम करता है. दोनों ने शुक्रवार की रात्रि साढ़े 8 बजे जमकर शराब पी. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया. इस दौरान मारपीट में साले संजय के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई. भानुप्रतापपुर पुलिस ने हत्या के आरोपी जागेश्वर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.