छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे गुम बालक का शव मिला बचेली NMDC के 15 नंबर वाटर टैंक में

हेमन्त कुमार साहू, 

  •  घर में बिना बताये एनएमडीसी बचेली के 15 नंबर वाटर टैंक में नहाने गये नाबालिग मनीष कुमार ठाकुर की पानी में डूबने से हुई मौत।

दंतेवाड़ा। किरन्दुल के DAV पब्लिक स्कूल के छात्र मनीष कुमार ठाकुर पिता लोकनाथ ठाकुर उम्र 15 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर कैम्प किरंदुल अपने दोस्तों के साथ दिनांक 19.01.2025 को सुबह करीबन 10.00 बजे के साथ प्रोजेक्ट बनाने के नाम से अपने दोस्त के घर जाने के नाम से अपने दादी को बता कर घर से निकला था जो आज दिनांक 20.01.2025 तक मनीष कुमार ठाकुर घर नहीं आने से मनीष के चाचा व परिजन थाना किरन्दुल आकर पता तलाश हेतु निवेदन करने पर थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद कुमार साहू द्वारा मनीष कुमार ठाकुर के दोस्तों से पूछताछ करने पर सभी के द्वारा एनएमडीसी बचेली के 15 नंबर पानी टंकी में नहाने व पिकनिक मनाने जाना व इस दौरान नहाते समय मनीष पानी में डूब जाने से दोस्त लोग बचाने का प्रयास किन्तु नही निकाल पाए और डर के कारण सभी लोग डर गए और इस बात को किसी को नहीं बताये।

इस बात की जानकारी होने पर किरंदुल थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू द्वारा तत्काल SP दंतेवाड़ा गौरव रॉय व SDOP किरंदुल कपिल चंद्रा को अवगत कराने व दिशा निर्देश प्राप्त उपरांत थाना प्रभारी बचेली मधुनाथ ध्रुव को सूचित करते हुए SDOP साहब के साथ हमराह स्टाफ एव थाना प्रभारी बचेली के घटनास्थल की ओर रवाना होकर एनएमडीसी बचेली के 15 नंबर पानी टंकी के पास पहुंचकर पता तलाश कर मनीष कुमार ठाकुर के शव को पानी से बाहर निकाला गया।
घटना स्थल बचेली थाना क्षेत्रान्तर्गत का होने से थाना बचेली में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है। पोस्टमार्टम उपरांत मृत्यु का सही कारण का पता चल पाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button