आरंगछत्तीसगढ़

साहू समाज से जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 15 से दुर्गा परसराम साहू लड़ेगी चुनाव

मोहन साहू, 

आरंग। आरंग विकासखंड के कुरूद (कुटेला) सरपंच दुर्गा परसराम साहू इस बार जिला पंचायत सदस्य के रूप में क्षेत्र क्रमांक 15 से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, दुर्गा परस साहू पिछले 10 वर्ष से ग्राम पंचायत कुरूद में सरपंच के रूप में निर्वाचित होकर लगातार गांव के विकास के लिए काम किए हैं, अब आरक्षण आया है तो अपने गांव से उठकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देना चाह रही हैं। ज्ञात हो कि दुर्गा साहू के पति डॉ. परसराम साहू जनरल प्रैक्टिशनर है और वह ग्रामीणों का ईलाज करते-करते लोगों के दिलों में भी जगह बना लिए हैं, क्योंकि सरल सहज, व्यवहार कुशल होने के कारण ग्रामीणों से सीधा जुड़ा रहता है और उनके दुःख सुख में हमेशा खड़े रहते हैं, यही कारण है कि समोदा परिक्षेत्र के साहू समाज के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला, जिससे गांव-गांव पहुंच कर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को आगे बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास करते नजर आए, अब वही साहू समाज जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने के लिए समर्थन दे रहे हैं, इसे स्पष्ट है अन्य समाज के साथ-साथ पूरा साहू समाज दुर्गा पारस साहू को क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें मैदान पर उतार रहे हैं, इसे चुनावी मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने की उम्मीद है। वहीं समोदा एरिया में साहू समाज की बाहुल्यता होने के भी उनको फायदा मिलेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button