
मुंगेली: छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) में एक मादा बाघिन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। मृत बाघिन की पहचान AKT-13 के रूप में की गई है, जिसकी उम्र लगभग 4 साल बताई जा रही है। बाघिन का शव दो दिन पुराना बताया गया है, और सबसे पहले इसकी जानकारी एटीआर की स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स (एसटीपीएफ) के सदस्यों को मिली।
23 जनवरी की शाम, लमनी के ग्राम छिरहाट्टा और बिरारपानी के बीच बेंदरा-खोंदरा की ओर जा रहे ग्रामीणों ने झाड़ियों में बाघिन का शव देखा। इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने वन विभाग को सूचित करने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों तक यह जानकारी पहुंचने में दो दिन लग गए।
शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बाघिन के शव का पोस्टमॉर्टम किया और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया। बाघिन की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना ने टाइगर रिजर्व की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि बाघिन की मौत की खबर दो दिन तक एटीआर प्रबंधन तक नहीं पहुंची। मामले की जांच जारी है।