स्पोर्ट्स

ICC T20I Team Of The Year 2024: रोहित शर्मा बने ICC की टी20 टीम के कप्तान, 4 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

ICC T20I Team Of The Year 2024: आईसीसी ने मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है. इस टीम में रोहित के साथ कुल चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. लेकिन विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया।

टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. रोहित के लिए साल 2024 शानदार रहा. रोहित ने टी20 विश्व कप में तीन अर्धशतक जड़े थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले में 92 रनों की शानदार पारी खेली थी.

पांड्या, बुमराह-अर्शदीप भी टीम का हिस्सा: आईसीसी ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी मौका दिया है. पांड्या ने 2024 में कुल 17 टी20 मैच खेले. इस दौरान 352 रन बनाए. इसके साथ-साथ 16 विकेट भी झटके. बुमराह ने 8 मैचों में 15 विकेट झटके. जबकि अर्शदीप ने 18 मैचों में 36 विकेट झटके.

रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, फिलिप साल्ट, बाबर आजम, निकलोस पूरन, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, वानिंदु हसरंगा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button