हेमन्त कुमार साहू,
- रिपोर्ट के तत्काल बाद लगातार रेल्वे पुलिस से सतत् सम्पर्क कर सकुशल बरामद किया गया
दंतेवाड़ा। किरन्दुल निवासी प्रार्थिया द्वारा थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष दिनांक 22/01/2025 को अपने पुस्तक का फोटो कापी कराने जा रही हूं बोलकर रात्रि करीबन 08.45 बजे निकली थी जो देर रात तक घर नहीं आने से प्रार्थिया द्वारा अपनी पुत्री के सहपाठियों व आसपास पूछताछ कर पता तलाश किया कोई पता नहीं चलने से दिनाँक 23.01.2025 के 14.52 बजे थाना किरन्दुल में रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना किरन्दुल में गुम इंसान क्रमांक 02/2025 तथा अपराध क्रमांक 06/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दन्तेवाडा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स), स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस किरन्दुल कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक थाना प्रभारी प्रहलाद साहू द्वारा तत्काल उप निरीक्षक गोल्डी भारद्वाज, लीला गंगबेर, अजय तेलम की टीम गठित कर पता तलाश किया जाने लगा। पता तलाश दौरान बस संचालकों, रेलवे पुलिस व सायबर सेल दंतेवाड़ा के माध्यम से नाबालिक बालिका की पता तलाश किया गया, गुम नाबालिग बालिका दिनाँक 22.01.025 को रात्रि करीबन 10.00 बजे बस में बैठकर किरन्दुल से रायपुर जाना पता चलने व रायपुर से दिल्ली जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस से सफर करने की जानकारी होने पर तत्काल ट्रेन का लोकेशन प्राप्त कर सभी स्टेशनों से संपर्क करते हुए झांसी रेल्वे स्टेशन में रेलवे पुलिस से संपर्क कर रिपोर्ट दर्ज होने के मात्र 12 घंटे में गुम बालिका को ट्रेन से बरामद करवाकर वन स्टाफ सखी सेंटर झांसी में रखवाया गया तथा तत्काल थाना किरन्दुल से पुलिस टीम के साथ परिजनों को लेकर झांसी रवाना किया गया जो झांसी से गुम बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के समक्ष पूछताछ कर CWC व माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर कथन कराया गया। बालिका के साथ किसी प्रकार की कोई अपराध घटित नही होना बताने पर बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
इस कार्यवाही में थाना निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू, उप निरीक्षक गोल्डी भारद्वाज, लीला राम गंगबेर, आर. अजय तेलाम की मत्वपूर्ण भूमिका रही।