Liver Problem: लिवर में इन्फेक्शन शरीर देने लगता है ये 5 संकेत, बाथरुम में बैठते ही दिखता है ये 1 पहला लक्षण
नई दिल्ली। लिवर इन्फेक्शन होने की स्थिति में शरीर में कई तरह के संकेत दिखते हैं, जिसपर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है। आइए जानते हैं लिवर इन्फेक्शन के लक्षण क्या हैं?
लिवर में इन्फेक्शन होने पर कई गंभीर स्थितियां जन्म ले सकती हैं। इसलिए इसे लंबे समय तक इग्नोर न करें। यह परेशानी मुख्य रूप से बैक्टीरियल और परजीवी संक्रमण के कारण होती है। इन्फेक्शन का इलाज अगर समय पर न कराया जाए, तो यह धीरे-धीरे आपके लिवर को पूरी तरह से खराब कर सकती है। वहीं, शरीर के कई तरह का कार्यों को बाधित कर सकती है। इसलिए लिवर का स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है। इसलिए लिवर इन्फेक्शन होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। लिवर इन्फेक्शन होने पर हमारा शरीर कई तरह के संकेत देता है, जिसपर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है। आइए जानते हैं लिवर इन्फेक्शन होने के लक्षण क्या हैं?
स्किन और आंखों का रंग पीला होना
लिवर इन्फेक्शन की स्थिति में शरीर में बिलीरुबिन का निर्माण काफी ज्यादा होने लगता है, जिसकी वजह से स्किन और आंखों का पीला नजर आता है। बता दें कि बिलीरुबिन एक ऐसा पदार्थ है, जो सामान्य रूप से लिवर द्वारा संसाधित होता है। ऐसे में अगर लिवर इन्फेक्शन हो जाए, तो यह अच्छे से संसाधित नहीं हो पाता है। ऐसे में स्किन और आंखों का रंग पीला नजर आता है।
यूरिन का रंग काफी गहरा होना
यूरिन का रंग बिना कारण अगर पीले रंग का नजर आ रहा है, तो ऐसी स्थिति में एक बार जांच जरूर करा लें। यह लक्षण लिवर में इन्फेक्शनकी ओर इशारा करता है। दरअसल, लिवर में इन्फेक्शन के चलते ब्लड फ्लो में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है, जिसकी वजह से यूरिन का रंग काफी गहरा नजर आता है। ऐसी स्थिति में एक बार डॉक्टर की जांच जरूर करा लें।
हल्के रंग का मल मल होना
लिवर में खराबी या इन्फेक्शन के चलते हल का रंग हल्का या फिर काफी गहरा दिख सकता है। दरअसल, लिवर में किसी तरह की परेशानी होने पर पित्त सही ढंग से फिल्टर नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से मल का रंग पीला हो सकता है। ऐसे में एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
कंफ्यूजन की स्थिति में रहना
लिवर इन्फेक्शन होने पर ब्लड अच्छे से डिटॉक्स नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। क्योंकि ब्लड डिटॉक्स न होने के कारण ब्रेन में ब्लड का फ्लो सही ढंग से नहीं होता है, जो आपके मस्तिष्क के कार्यों को प्रभावित कर सकते हैं।
पेट के आसपास सूजन होना
लिवर में परेशानी होने पर ब्लड वेसेल्स पर काफी ज्यादा दबाव बढ़ने लगता है। साथ ही प्रोटीन उत्पादन में कमी आने लगती है, जिसकी वजह से पेट में तरल पदार्थ जमा हो सकता है। ऐसी स्थिति में पेट के आसपास काफी सूजन हो सकती है। अगर आपको ऐसे संकेत दिख रहे हैं, तो फौरन डॉक्टर की सलाह लें।
लिवर इन्फेक्शन के कुछ अन्य लक्षण क्या हैं? – Other Symptoms of Liver Infection
- पैरों में होने पर काफी ज्यादा सूजन होने लगती है।
- खराब लिवर के कारण ब्लड क्लोटिंग के लिए आवश्यक प्रोटीन कम बन पाते हैं, जिसकी वजह से ब्लीडिंग का जोखिम बढ़ जाता है।
- मतली और उल्टी की परेशानी काफी ज्यादा होना
- पेट में दर्द, बेचैनी मुख्य रूप से पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में सूजन होना लिवर इन्फेक्शना का संकेत हो सकता है।
- लिवर इन्फेक्शन की स्थिति में भूख कम हो सकती है, जिससे वजन कम हो सकता है।
- अक्सर इन्फेक्शन होने का पहला संकेत बुखार होता है, क्योंकि इस दौरान हमारा शरीर किसी रोगाणु से लड़ रहा है।
- लगातार थकान और ऊर्जा की कमी लिवर इन्फेक्शन के आम लक्षणों में से एक है।
Disclaimer : प्रिय पाठकों यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और सलाह देता है। यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इसलिए अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें।