बीजापुर। जिले में नक्सली आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई के बावजूद माओवादी छिटपुट घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा मामले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी।
मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां माओवादियों ने राजू कारम और मुन्ना माडवी की हत्या कर दी। नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ग्रामीण इलाकों में नक्सल गतिविधियों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।