दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बौखलाएं नक्सलियों ने आज पुरंगेल के जंगल में IED ब्लास्ट किया, जिसकी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए. बस्तर रेंज आईजी पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर लाया गया है. निजी अस्पताल में जवान का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ 231 बटालियन की संयुक्त टीम के जवान सोमवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे. किरंदुल थाना क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल गांव के जंगलों में नक्सलियों ने आज आईईडी ब्लास्ट किया. जिसकी चपेट में आने से एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया. साथ ही दो और जवानों को मामूली चोट आई हैं. घायल जवान प्रमोद कुमार का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है. क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है।