छत्तीसगढ़रायपुर

ऑनलाइन शॉपिंग एप Blinkit के यार्ड पर बड़ी कार्रवाई : हुक्का सामग्री और करोड़ों के उपकरण जब्त

रायपुर। ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी ब्लींकिट के तीन गोदामों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री और करोड़ों रुपये के उपकरण जब्त किए हैं। यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई, जिसमें आरोप लगाए गए थे कि कंपनी प्रतिबंधित सामग्री की ऑनलाइन डिलीवरी कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना सिविल लाइन, तेलीबांधा और देवेंद्र नगर स्थित ब्लींकिट के तीन गोदामों पर छापेमारी की। इस दौरान करीब 5 लाख रुपये मूल्य की हुक्का सामग्री, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, बारकोड स्टिकर मशीन, ऑर्डर डिवाइस, मोबाइल फोन और एक टाटा 407 वाहन सहित कुल 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई। पुलिस ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्यिक उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 और संशोधन अधिनियम 2023 के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके साथ ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कंपनी के कर्मचारी और वाहन चालक शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में ये है शामिल- लोकेश सागर 29 वर्ष निवासी सेक्टर 03, देवेंद्र नगर, विवेक मांझी 25 वर्ष निवासी पंडरी, जयदीप मिश्रा 32 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती, प्रमोद कुमार साहू 36 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड, नेतराम ढीढी 28 वर्ष निवासी पुराना राजेंद्र नगर, आदित्य चौहान 27 वर्ष निवासी लक्ष्मी नगर, रहमतुल्ला शेख 43 वर्ष निवासी नागपुर (वाहन चालक), लोकेश्वर साहू 30 वर्ष निवासी हीरापुर व दयाशंकर बंजारे 20 वर्ष निवासी लोधीपारा है। पुलिस का कहना है कि कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए प्रतिबंधित सामग्री की डिलीवरी कर रही थी। इस मामले में और जांच जारी है और संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button