अब UPI ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज! Google Pay ने शुरू की वसूली, अब फीस लगाने की तैयारी जानिए सबकुछ…

नई दिल्ली। जल्द ही UPI पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है.दरअसल, सरकार ने UPI ट्रांजेक्शन पर मर्चेंट को मिलने वाली सब्सिडी में बड़ी कटौती कर दी है.इसकी वजह से अब पेमेंट कंपनियां जैसे Google Pay, PhonePe और Paytm ग्राहकों से ट्रांजेक्शन फीस वसूलने की तैयारी में हैं.
क्या है मामला- Google Pay ने डेबिट कार्ड से पेमेंट पर 0.5% और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 1% तक की फीस लेनी शुरू कर दी है. PhonePe और Paytm ने भी मोबाइल रिचार्ज जैसी सर्विसेज पर फीस लगानी शुरू कर दी है.
पहले सरकार दे रही थी सब्सिडी-सरकार 2000 रुपये से कम के UPI ट्रांजेक्शन पर पेमेंट कंपनियों को सब्सिडी दे रही थी.इससे अब तक ग्राहकों से कोई फीस नहीं ली जा रही थी. अभी कंपनियों पर करीब 12000 करोड रुपए की ट्रांजैक्शन चार्ज होता है.
इसमें से 2000 से नीचे वाले ट्रांजैक्शन पर करीब 4000 करोड रुपए का चार्ज होता था.सरकार इस सब्सिडी के जरिए पूरा करती थी. लेकिन अब सरकार इसके लिए सब्सिडी बंद करेगी तो ग्राहक को झटका लगेगा.
2025 में सरकार ने सब्सिडी में बड़ी कटौती कर दी, जिससे पेमेंट कंपनियों के लिए यह मॉडल घाटे का सौदा बनता जा रहा है.
अब ये कंपनियां धीरे-धीरे फीस वसूलने की तरफ बढ़ रही हैं.क्यों जरूरी है ये फीस?
सरकार ने पहले पेमेंट कंपनियों को खर्च निकालने के लिए सब्सिडी दी थी, ताकि डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा मिले.अब सरकार का फोकस UPI पेमेंट्स को आत्मनिर्भर बनाने पर है, जिससे कंपनियों को अपनी कमाई का दूसरा जरिया ढूंढना होगा.यही वजह है कि अब कंपनियां ट्रांजेक्शन फीस लगाकर अपने खर्च पूरे करने की तैयारी में हैं.
कुल मिलाकर-अभी तक फ्री में UPI पेमेंट करने की सुविधा अब धीरे-धीरे चार्जेबल होती जा रही है.हालांकि छोटे ट्रांजेक्शन पर फिलहाल राहत मिल सकती है, लेकिन आने वाले समय में हर तरह के UPI पेमेंट पर चार्ज लगने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.