
रायपुर। रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खाईवाल विकास अग्रवाल उर्फ विक्की और सौरभ जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब बरामद हुआ है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जगुआर कार, दो लाख रुपये नगद, कई मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा, 60 से अधिक ग्राहकों की लंबी सूची भी पुलिस के हाथ लगी है, जिससे ऑनलाइन सट्टे के इस नेटवर्क का बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच और डीडी नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।