
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 ग्रामीणों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के मढ़ोनार गांव के पास हुआ।
बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब 16 ग्रामीण सरकारी राशन दुकान से चावल लेकर घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर के पलटने से कई लोग ट्रॉली से नीचे गिर गए। इनमें से दो महिला और एक पुरुष ट्रॉली के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 12 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 महिलाएं, 6 पुरुष और 1 बच्ची शामिल हैं।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए छोटे डोंगर अस्पताल ले जाया गया। दो गंभीर रूप से घायल लोगों को नारायणपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के परिजनों और घायलों को तत्काल सहायता प्रदान की गई।