
आरंग। पिछले दिनों हुए आरंग जनपद अध्यक्ष के चुनाव में आरंग जनपद में निर्विरोध जनपद अध्यक्ष टाकेश्वरी मुरली साहू को बनाया गया,आरंग जनपद पंचायत के इतिहास में साहू समाज के व्यक्ति को प्रथम बार जनपद का अध्यक्ष बनाया गया है, आरंग विधानसभा और पूरे क्षेत्र में साहू समाज के व्यक्तियों के बीच हर्ष व्याप्त है तहसील साहू संघ आरंग युवा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी खूबचंद साहू ने मीडिया को सूचना देते हुए उक्त बातें कही, साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी, जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण श्याम नारंग और क्षेत्र के विधायक गुरु खुशवंत साहब के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, यूं तो छत्तीसगढ़ में साहू समाज भाजपा को समर्थन करने वाला समाज के नाम से जाना जाता है, आरंग जनपद में अभी तक के इतिहास में अन्य दूसरे पार्टियों ने समाज को यह अवसर नहीं दिया था भारतीय जनता पार्टी को एवं संगठन को पुनः धन्यवाद।
