
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गोमगुड़ा के घने जंगलों में नक्सलियों के एक ठिकाने पर हुई संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उनके प्रिंटिंग प्रेस से जुड़ा सामान जब्त किया है। इस ऑपरेशन में नक्सलियों की साजिशों को करारा झटका लगा है।
बता दें कि जिला पुलिस बल, कोबरा 203 बटालियन और सीआरपीएफ 241 बटालियन की संयुक्त टीम को जलेरगुड़ा जंगल में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ठिकाने पर छापा मारकर प्रिंटर, इन्वर्टर मशीन और प्रचार सामग्री सहित कई चीजें बरामद कीं।
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए ठिकाने के आसपास कई जगह स्पाइक ट्रैप लगाए थे, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता और रणनीति के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ। इस कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है और उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिली है। सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन अभी जारी है। इलाके में और ठिकानों की तलाश के लिए सर्चिंग जारी है।