
आरंग। नगर पंचायत समोदा के उपाध्यक्ष पद पर भी बीजेपी का कब्ज़ा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी के अंगेश्वर देवांगन नगर पंचायत समोदा के उपाध्यक्ष निर्वाचित हो गए है। उपाध्यक्ष पद के बीजेपी के अंगेश्वर देवांगन तथा कांग्रेस के सत्येंद्र चेलक के बीच मुकाबला था। मतदान में दोनों प्रत्यशियों को 08-08 मत मिलने पर चीट निकाल कर फैसला किया गया, जो बीजेपी प्रत्याशी अंगेश्वर देवांगन के पक्ष में रहा। आपको बता दे कि नगर पंचायत समोदा में 15 पार्षद तथा 01 अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। जिसमें अध्यक्ष पद पर बीजेपी के छोटे लाल सोनकर सहित 07 पार्षद बीजेपी के विजयी हुए थे जबकि कांग्रेस के 06 तथा 02 निर्दलीय पार्षद बिजयी हुए थे।इस प्रकार नगर पंचायत समोदा में बीजेपी का कब्ज़ा हो गया है।