Horoscope Today, Aaj Ka Rashifal : जानिए किन राशि वालों को नौकरी-व्यापार से अच्छे लाभ के योग, पढ़ें दैनिक राशिफल…

आज, गुरुवार 13 मार्च को फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि है। आज के दिन ग्रह-नक्षत्रों का ऐसा संयोग बना हुआ है जिससे कुछ राशि वालों के लिए दिन सुखमय और सफलता से भरा रहने वाला होगा। लाभ के अवसरों में वृद्दि होगी। अचानक से अवसरों में तेजी दिखाई देगी। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे कामकाज में तेजी आएगी। बिजनेस में आपके द्वारा बनाई गई योजनाएं कारगर रहेंगी। वहीं कुछ राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला साबित रहेगा।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने कामों को लेकर एक्टिव रहेंगे। आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपको अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां को लेकर ध्यान देना होगा। आप अपनी सुख-सुविधाओं पर पूरा ध्यान देंगे। माताजी किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आप आप जीवनसाथी को लेकर कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं, लेकिन आपको अपनी जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करना होगा।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आप दोस्तों के साथ किसी पार्टी आदि को करने की योजना बनाएंगे। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलने से खुशी होगी। आपके लिए परिवार में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। अपने बिजनेस को आप ऊंचाइयों तक लेकर जाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप अपने विचारों से किसी वाद-विवाद की स्थिति को भी सामान्य बनाएंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आपके अकस्मात खर्च बढ़ सकते हैं। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, वह भी आपको मिल सकती है। आप अपने बिजनेस की डील को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो उसके भी फाइनल होने की संभावना है। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जिससे आपके मन में चल रही समस्याएं भी काफी हद तक दूर होंगी।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को कोई सम्मान के प्राप्ति हो सकती हैं। आपके घर में किसी सामाजिक या मांगलिक उत्सव की तैयारी होने से परिवार के सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपको बेफिजूल के खर्चों को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा। आपका कोई काम पूरा होने में समस्या आएगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा, क्योंकि आपके कुछ विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में कोई लड़ाई-झगड़ा हो सकता है। जो लोग बिजनेस में कार्यरत हैं, उन्हें भी पार्टनरशिप मे थोड़ा सोच समझकर काम करने होंगे। आपको किसी से कोई मन की बात कहने का मौका मिलेगा। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों में आपको कुछ समस्याएं आएंगी। जो किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से दूर होती दिख रही हैं। संतान यदि किसी कोर्स में दाखिला लेना चाहती है, तो आप उसके लिए बातचीत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर आपको भागदौड़ रहेगी। आपका मन आज परेशान रहेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे। आपके किए गए कामों की सराहना होगी। आपके बॉस भी खुश रहेंगे। आपका कोई रुका हुआ काम भी समय से पूरा होगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन बढ़ते खर्चों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने सामाजिक कार्यों को कल पर न टालें। जीवनसाथी आपको अपने मन की किसी इच्छा के बारे में बता सकती हैं। आपको बिजनेस में उतार-चढ़ाव रहने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको अपने किसी विरोधी की कोई बात बुरी लग सकती है। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के आपके प्रयास बेहतर रहेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो आपको उसकी वसूली करनी होगी। आपके आसपास में कोई वाद-विवाद की स्थिति खड़ी हो सकती है। आपको किसी कानूनी मामले में नहीं पड़ना है। आपका कोई परिजन आपकी मदद कर सकता है। आपके पिताजी काम को लेकर कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज आपको किसी बात को लेकर बेवजह क्रोध करने से बचना होगा। परिवार के सदस्यों में लड़ाई-झगड़ा हो, तो आप दोनों पक्षों की सुनकर कोई निर्णय ले, तो बेहतर रहेगा। आप अपने घर में रंगाई पुताई आदि को कराने की योजना बनाएंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। माता-पिता से आप किसी आर्थिक समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को कोई सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति होगी। परिवार में सदस्यों में प्रेम और सहयोग बना रहेगा। एक दूसरे की मदद के लिए भी आगे आएंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख-भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके जीवनसाथी को यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो वह भी काफी हद तक दूर होगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी माताजी से किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है। बिजनेस में भी आपके सहयोगी आपका पूरा साथ देंगे और किसी सरकारी योजना का आपको लाभ मिलेगा।