इंस्टाग्राम में लाइव आए पति ने खत्म कर ली जिंदगी, सुसाइड से पहले पत्नी और सास पर लगाया ये आरोप…

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सिरमौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोल महरी गांव में एक युवक ने आत्महत्या करने से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी पत्नी और सास पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। युवक ने लाइव वीडियो में कहा, मेरे आत्महत्या करने की वजह मेरी पत्नी और मेरी सास हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
बता दें कि युवक ने लाइव प्रसारण के दौरान फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वायरल वीडियो में उसकी यह व्यथा साफ सुनाई दे रही है, जिसमें वह अपनी पत्नी और सास द्वारा कथित तौर पर की गई प्रताड़ना को आत्महत्या का कारण बता रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वे सभी पहलुओं की पड़ताल कर रहे हैं।