गाड़ी खरीदना है तो जल्दी करें खरीददारी! टाटा मोटर्स की गाड़ियां अगले माह से होंगी महंगी…

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स, एक प्रमुख कार निर्माता कंपनी, ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी खबर दी है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 1 अप्रैल 2025 से अपने सभी कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक की वृद्धि कर सकती है। यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत और कच्चे माल की ऊंची कीमतों को देखते हुए लिया गया है। यह मूल्य वृद्धि विभिन्न मॉडलों और वैरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग होगी।
टाटा मोटर्स ने स्पष्ट किया कि ऑटोमोबाइल उद्योग में मैन्युफैक्चरिंग लागत, महंगे कच्चे माल और लॉजिस्टिक्स खर्च में बढ़ोतरी के चलते यह कदम उठाना जरूरी हो गया है। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि वह लागत को कम करने की हर संभव कोशिश कर रही है। टाटा मोटर्स से पहले मारुति सुजुकी ने भी घोषणा की थी कि वह अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी, जिसका कारण बढ़ते इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्च को बताया गया है। इस मूल्य वृद्धि का ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। कॉमर्शियल वाहनों के दाम बढ़ने से परिवहन लागत में इजाफा हो सकता है, जिसका असर अन्य उत्पादों की कीमतों पर भी पड़ सकता है। मारुति और टाटा के बढ़े हुए दामों को देखते हुए ग्राहक अपनी खरीदारी की योजना में बदलाव पर विचार कर सकते हैं।